निर्माणाधीन पीडब्ल्यूडी कार्यालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
रीवा बोदाबाग नीम चौराहा से करहिया मार्ग में बनाये जा रहे पीडब्ल्यू कार्यालय का कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निरीक्षण किया तथा कार्य को गति देते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। म.प्र. हाउसिंग बोर्ड द्वारा 3.5 करोड़ रूपये की लागत के पीडब्ल्यू कार्यालय में मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री के कार्यालय संचालित होंगे। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा करें। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेंट्रल लायब्रोरी भवन का कार्य भी शीघ्र भूमिपूजन कराकर आरंभ करायें। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा उपस्थित रहे।