मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 9 जून को रीवा जिले के त्योंथर दौरे पर आ रहे है। CM कोलगढ़ी पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन कोल समाज के लिए गर्व और गौरव का क्षण होगा। ऐसे में कोल समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होने के लिए प्रेरित करें। ध्यान रहे आयोजन में कोल समाज के प्रबुद्ध जनों की भी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। क्योंकि यह कार्यक्रम कोल समाज के लोगों के मन में अपने समाज के प्रति सम्मान के भाव जागृत करने का कार्यक्रम हो, ऐसा प्रयास हो।मुख्यमंत्री ने व्यवस्थित ढंग से गरिमापूर्ण आयोजन के निर्देश दिए। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। स्थानीय एनआईसी में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरव सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे उपस्थित रहे। त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी और कलेक्टर प्रतिभा पाल तीन दिन पहले कार्यक्रम स्थल कोलगढ़ी का निरीक्षण किए थे। जिम्मेदारों ने वाहन की पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, समारोह में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के हितलाभ वितरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद कोलगढ़ी का निरीक्षण किया।कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एसडीएम त्योंथर को निर्देश दिए। कहा कि सीएम ने कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार, परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की है। ऐसे में परिसर में नए निर्माण न कराएं। इस अवसर पर जिपं के सीईओ सौरभ सोनवणे, एसडीएम पीके पाण्डेय, एएसपी विवेक लाल, एसडीओपी अमरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।