दसौर पुलिस गोलीकांड में शहीद किसानों को एसकेएम ने दी श्रद्धांजलि
रीवा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शिवराज सरकार के द्वारा पुलिस गोली चालन में शहीद किसानों के शहादत दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा रीवा ने कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष एसकेएम की अगुवाई में सुअर पशुपालकों के जारी अनिश्चितकालीन महापड़ाव के 244 वें दिन जारी आंदोलन स्थल पर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहादत दिवस मनाने का काम किया मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि मंदसौर में किसानों ने देश के अंदर एमएसपी को लेकर पहला आंदोलन शुरू किया था किसानों को अनाज फल सब्जी दूध का रेट नहीं मिल रहा था किसान सड़कों पर दूध बहा रहे थे सब्जियां सड़कों पर फेंकी जा रही थी तभी 6 जून 2017 को मंदसौर की पिपलिया मंडी में शिवराज की क्रूर पुलिस ने आंदोलनरत किसानों के ऊपर फायरिंग कर दिया जिसमें 5 किसान मौके पर शहीद हो गए और एक किसान को पुलिस ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला था उक्त घटना शिवराज की हुकूमत का एक काला अध्याय है जिसको लेकर मध्य प्रदेश सहित पूरे देश के किसान शहादत दिवस मनाकर अपने जांबाज किसान साथियों को याद करते हैं मोर्चे के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी एमएसपी सहित उनके अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा साथ ही दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद 715 किसानों की शहादत को भी नमन किया गया श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से किसान नेता रामजीत सिंह शोभनाथ कुशवाहा इंद्रजीत सिंह शंखू सुतीक्षण द्विवेदी मयंक सिंह प्रदीप बंसल राजाराम बंसल गीता बंसल आशा बंसल सुरेंद्र बाबूलाल बंसल शैलेंद्र बंसल राजेश साकेत श्यामलाल बंसल आदि उपस्थित रहे