मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात की
रीवा मुस्लिम समाज का प्रतिनिधिमंडल विगत दिनों पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल से मिलकर मुस्लिम समाज की विभिन्न मांगों पर चर्चा की जिसका नेतृत्व अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सदस्य रऊफ खान राजू ने किया बिछिया कब्रिस्तान के सदर मोहम्मद शुऐब खान ने बताया है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया गया उन्होंने बिछिया कब्रिस्तान के लिए डब्ल्यूबीएम रोड का निर्माण, स्ट्रीट लाइट जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूर्व मंत्री के द्वारा कराए गए। प्रतिनिधिमंडल ने श्री शुक्ला जी से शाही ईदगाह बिछिया के लिए बाउंड्री वॉल, फर्श व गेट का कार्य साथ ही कब्रिस्तान के लिए भी आरसीसी रोड व बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए मांग रखी गई जिसे पूर्व मंत्री ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सदस्य रऊफ खान राजू, अध्यक्ष मोहम्मद शुऐब खान, उपाध्यक्ष लईक खान, रईस खान, मौलाना मुर्शीद आलम, इकबाल अहमद, अब्दुल रज्जाक, मदरसा इस्लामिया के अध्यक्ष वॉइज खान कादरी, कब्रिस्तान के सचिव वाशिद खान गोलू, अरबाज खान, अजहरुद्दीन खान, कैफ खान, लकी खान, मोहम्मद शाहिद खान, हसीब खान राज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।