रीवा जिले के तीन अलग-अलग हादसों में 18 लोग घायल हो गए है। पुलिस के मुताबिक पहला हादसा बिछिया थाना क्षेत्र के चिरहुला मंदिर के समीप हुआ। कहते है कि ऑटो के सामने अचानक कुत्ता आने से वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया। वहीं दूसरी दुर्घटना गुढ़ रेडिया स्टेशन के पास हुई है। माना जा रहा है कि सीधी की तरफ से रीवा रही बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गए। इसी तरह तीसरा हादसा गुढ़ थाना अंतर्गत नर्रहा के पास हुआ है। पुलिस का कहना है कि दो वाहनों की आपसी भिड़ंत हो गई थी। तीनों ही मामलों में संबंधित पुलिस ने 6-6 घायलों को अस्पताल भेजवाया है। जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है। वहीं गंभीर घायलों को संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज जारी है। तीनों हादसों की पुलिस जांच शुरू कर दी है।

 

कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटा ऑटो
शनिवार की सुबह 10 बजे गुढ़ से रीवा रहा ऑटो बिछिया थाने के चिरहुला मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गया। ऑटों में महसांव गांव के आधा दर्जन लोग सवार थे, लेकिन ऑटों के सामने कुत्ता गया। चालक ने बचाव के लिए ब्रेक लिया। जिससे अनियंत्रित होकर आटो पलट गया। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए है। 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है।

सीधी से रीवा रही  बोलेरो

गुढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2 बजे एक बोलेरो सीधी से चलकर रीवा रही थी। वह गुढ़ रेडियो स्टेशन के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। चपेट में आने से बोलेरो सवार 6 लोग घायल हो गए। पुलिस की मदद से रमेश गुप्ता, सुरेश कुमार, प्रदीप पटेल, धीरज पटेल, सरोज पटेल, अंशु पटेल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो वाहनों की भिड़ंत
शुक्रवार की रात 10 बजे के आसपास गुढ़ थाना अंतर्गत नर्रहा के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई। पुलिस के मुताबिक दो वाहनों की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। भीषण हादसे की सूचना पर रायपुर कर्चुलियान थाने की एफआरबी, गुढ़ थाने की एफआरबी सहित मनिकवार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है। कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया है।