कलेक्टर ने मूकबधिर क्रिकेट खिलाड़ियों को सौंपे क्रिकेट किट
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मूकबधिर क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट की किट भेंट की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेहतरीन खेल से जिले का नाम रोशन करने की अपेक्षा की। उल्लेखनीय है कि रीवा के मूकबधिर टीम के खिलाड़ी छिंदवाड़ा में आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को जीत के लिये शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीएम अनुराग तिवारी, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय उपस्थित रहे।