रीवा शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत मॉडल रोड में पूर्वा नहर के पास हुए सड़क हादसे में दो युवा ठेकेदारों की मौत हो गई। चोरहटा पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात करीब 11 बजे के आसपास चाचा व भतीजे अपने ठेकेदारी का कार्य पूर्ण कर रोजाना की तरह गांव लौट रहे थे। उनको एक वैवाहिक आयोजन में भी शामिल होना था, लेकिन नहर के पास नवनिर्मित डिवाइडर से भिड़ गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े। जिन्होंने तुरंत डायल 100 सहित चोरहटा पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची चोरहटा पुलिस ने दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है। वहां इमरजेंसी यूनिट में एक घंटे तक चले इलाज के बाद दोनों ने दम तोड़ दिया है। रात में परिजनों को सूचना देकर लाश को मर्चुरी में शिफ्ट करा दिया गया था।
एसजीएमएच चौकी पुलिस ने बताया कि चाचा आशीष पटेल पुत्र भैयालाल पटेल 32 वर्ष और भतीजा संजय पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल 35 वर्ष दोनों निवासी पगरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना के रहने वाले है। दोनों रीवा शहर में ठेकेदारी का कार्य करते थे। 8 मई की रात सड़क दुर्घटना में दोनों ने दम तोड़ दिया है। मंगलवार की दोपहर पीएम कराते हुए लाश परिजनों को सौंप दी गई है। चोरहटा पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि एक दशक से रतहरा से चोरहटा के बीच मॉडल रोड का कार्य चल रहा है। कभी सीवर लाइन तो कभी पाइप लाइन, कभी पुरानी सड़क तो कभी उखाड़ कर नई। मतलब 10 साल से कार्य ही चल रहा है। हालांकि अब डिवाइडर का कार्य अंतिम चरण में है। चर्चा है कि नवनिर्मित डिवाइडर मुख्य मार्ग में पड़े रहते है। कहीं यही डिवाइर तो मौत का कारण नहीं बन गए है।