रीवा परिवहन विभाग ने कन्या महाविद्यालय में लगाया गया लाइसेंस शिविर
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से रीवा आर टी ओ के द्वारा गुरुवार को कन्या महाविद्यालय रीवा में लर्निंग लाइसेंस के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चार सौ लड़किया ने सहभागिता की और परिवहन विभाग के माध्यम से उन सभी,कालेज की बच्चियों को लर्निंग लाइसेंस,कैसे बनाया जाता है,सारथी पोर्टल के माध्यम से इस पर आवेदन कैसे करते है,इसकी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। इसके अतिरिक्त छात्राओं को अवगत कराया गया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करें तथा घर बैठे स्वयं सार्थी पोर्टल के द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं इसके लिए कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं है। छात्राओं को इस हेतु प्रशिक्षित किया गया। छात्राओं को छात्राओं को हेलमेट की अनिवार्यता एवं महत्व के संबंध में अवगत कराया गया। इसके अलावा वही मौक़े पर ही आर टी ओ रीवा के द्वारा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य नीता सिंह के हाथों से,पाँच लड़कियों को लर्निंग लाइसेंस बनाकर प्रदाय किया गया।अभी तक परिवहन विभाग द्वारा इस अभियान में 225 लाइसेंस प्रदान किए जा चुके है।इस जन सेवा अभियान में आर टी ओ रीवा मनीष त्रिपाठी के साथ परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी/ अजय मार्को ,प्रधान आरक्षक उपेन्द्र सिंह आरक्षक संदीप सिंह,नरेंद्र सिंह, कन्या महाविद्यालय से प्रो आर पी गुप्ता, डॉ एस श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।