तेज रफ्तार बस से भिड़े दो बाइक सवार 108 एंबुलेंस से पहुंचाया गया संजय गांधी अस्पताल
रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत खैराई मोड के पास दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। पुलिस का कहना है कि एक बाइक में सवार होकर दो युवक रीवा शहर की ओर आ रहे थे। जबकि बस रीवा से सेमरिया इलाके में जा रही थी। कहते है कि जैसे ही साईं ट्रेवल्स की बस खैराई मोड के पास पहुंची। तभी बस और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। ऐसे में बाइक चपेट में आ गई।
दुर्घटना के बाद दोनों युवक बुरी तहर से जख्मी हो गए। वहीं एक युवक के सिर में ज्यादा गंभीर चोट आई है। उसका काफी मात्रा में रक्त बह कर सड़क में फैल गया। घटना देख राहगीर डर गए। तभी कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए 108 एंबुलेंस बुलवाई। इसके बाद संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है। जहां दोनों की स्थिति गंभीर है। एसजीएमएच चौकी से मिली जानकारी के अनुसार 12 मई की सुबह साढ़े दस बजे महेन्द्र सिंह 45 वर्ष और कटू सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह दोनों निवासी अमरा अपने गांव से रीवा आ रहे थे। परिजनों की मानें तो खैराई मोड के पास सेमरिया की तरफ जा रही बस ने ठोकर मार दी है। गनीमत थी कि दोनों युवक बाल-बाल बच गए है। चिकित्सकों ने कटू सिंह के सिर की चोट को गंभीर मानते हुए सीटी स्कैन कराया है। डॉक्टरों की मानें तो काफी गहरा जख्म दिखा है। फिलहाल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ चोरहटा पुलिस ने आरोपी बस और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।