मझिगवां गांव में सामान लेने जा रहे युवक को टैंकर ने रौंद ने
रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत मझिगवां गांव में एक युवक को टैंकर ने रौंद दिया। भीषण हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक घर के सामने रोड क्रॉस कर युवक किराना का सामान लेने जा रहे था। तभी हादसे का शिकार हो गया है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 135 बी में चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद बैकुंठपुर पुलिस पहुंची है।जब परिजन नहीं मानें तो सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी पहुंचे। उन्होंने टैंकर को सगरा थाने में जब्त कराने की बात कही। साथ ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ऐसे में दो घंटे बाद परिजन मानें है।इसके बाद शव को संजय गांधी अस्पताल भेजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित करते हुए लाश को मर्चुरी में रखवा दिया था। शनिवार की दोपहर पीएम उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी गई है। बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्वेता मौर्या की मानें तो संदीप सिंह पुत्र तेजबली सिंह 38 वर्ष निवासी मझगवां शुक्रवार की रात साढ़े 9 बजे घर के सामने स्थित दुकान में सामान लेने जा रहे थे। तभी HP हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का तेज रफ्तार टैंकर आया। जिसके चालक ने लापरवाही पूर्वक युवक को कुचल दिया। शरीर में पहिया चढ़ने से युवक ने माैके पर ही दम तोड़ दिया है। पुलिस की मानें तो 12 मई की रात 9 बजे सिरमौर से चलकर टैंकर रीवा आ रहा था। चालक खाली टैंकर को दौड़ा रहा था। ऐसे में सबसे पहले बैकुंठपुर के मझिगवां में युवक को रौंद दिया। इसके बाद सगरा थाने के लौआ में दो विद्युत के पोल तोड़कर पलट गया। तभी कंट्रोल रूम से सगरा पुलिस को सूचना दी गई। ऐसे टैंकर को घेराबंदी कर पकड़ा है। हालांकि चालक फरार है। पुलिस ने मालिक को तलब किया है।