रीवा की बेटी ने हरिद्वार उत्तराखंड में 12वी सी बी एस बोर्ड में मध्यप्रदेश का फहराया परचम
रीवा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में स्वामी रामदेव की स्कूल आचार्य कुलम में 2015 पांचवीं से अध्यनरत वरिष्ठ समाज सेवी किसान सुब्रत मणि त्रिपाठी की बेटी शुचि त्रिपाठी ने सी बी एस सी बोर्ड के 12वी में हिमयूनिटी (आर्ट) बिषय से 98.2% अंक प्राप्त किए। विदित हो की आचार्य कुलम में प्रवेश टेस्ट के माध्यम से होता है मध्यप्रदेश में भोपाल सेन्टर रहता है 2015 में मध्यप्रदेश से दो बेटियों का एडमिशन हुआ था । सिर्फ पूरे देश से चालिस बेटियों का एडमिशन उस समय हुआ करता था । आचार्य कुलम सी बी एस सी बोर्ड के सेलेब्स के साथ वैदिक शिक्षा की भी शिक्षा दी जाती है । शुचि त्रिपाठी पांचवीं से लेकर लगातार अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो आचार्य कुलम की प्रवीण सूचि में स्थान बनाये रखा है । बेटी की इस उपलब्धि में , बृजेश कुमार पांडेय, इंजिनियर रामनिवास त्रिपाठी, नवनीत मिस्रा, उमेश पांडेय, राकेश पांडेय,अमित शुक्ला, वीरेन्द्र पांडेय, बालक राम पांडेय, सतीश पांडेय, दुर्गा तिवारी ने बेटी के इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बेटी एवं पूरे परिवार जनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी है बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।