रीवा, आम आदमी पार्टी रीवा के जिला मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश पटेल द्वारा बताया गया  कि प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस की तरह आम आदमी पार्टी भी तैयारियों में जुटी गई है। आम आदमी पार्टी रीवा के पधाधिकारियो के नेतृत्व में ब्लॉक लेवल की सभा संपन्न हो चुकी है यह सभा 32 स्थान में संपन्न हुई है इन सभाओं को मुख्यत: ब्लाक अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रभारी के अध्यक्षता में संपन्न किया गया है। और अब आम आदमी पार्टी पंजाब के रूपनगर के विधायक श्री दिनेश चड्डा जी का रीवा की धरती पर 16 मई को प्रथम बार आगमन हो रहा है एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति रानी अग्रवाल के आगमन की भी तैयारी शुरू हो गई है। क्योंकि बहुत जल्द सिंगरौली की प्रथम नागरिक सिंगरौली महापौर एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति रानी अग्रवाल जी का आगमन रीवा में होने जा रहा है। और आम आदमी पार्टी इस बार पूरे प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी चयन कर पूरी ताकत के साथ लडने वाली है। पार्टी का रीवा - विंध्य पर भी खास फोकस रहने वाला है। रीवा - विंध्य पर फोकस खास बात यह है कि साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होना है और 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा फायदा इसी क्षेत्र से हुआ था और ऐसे में आम आदमी पार्टी की भी यही कोशिश है कि रीवा-विंध्य के लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ा जाए। जिला अध्यक्ष ग्रामीण महर्षी सिंह जी ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की जनता अब बिकने वाली सरकार एवं भाजपा के कुशासन से मुक्ति चाहती हैं। इसलिए अब आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में दोनों पार्टियों का विकल्प बनकर आई है।