नवविवाहिता महिला ने खुद को कमरे में बंदकर किया सुसाइड
रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत भिगुड़ी गांव की नवविवाहिता फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी है। पुलिस के मुताबिक 14 मई की शाम अज्ञात कारणों से महिला ने खुद को कमरे के अंदर बंद कर ली। जब काफी समय बाद भी बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने शोर मचाया। इसके बाद पति ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। देखा कि पत्नी पंखे के हुक में लटक रही है। अंत में पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कराया है। 15 मई को दूसरे दिन एफएसएल टीम बुलाई गई। वहां फॉरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए है। पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर लिया है। इसके बाद पीएम कराने शव को त्योंथर सिविल अस्पताल भेजवाया है। मेडिकल टीम ने पीएम उपरांत लाश परिजनों को सौंपी है। अब पीएम रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
चाकघाट थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि संध्या गौतम पत्नी अंकुर गौतम 27 वर्ष निवासी भिगुड़ी ने सुसाइड कर जान दे दी है। वह रविवार की शाम 3 बजे से 5 बजे के मध्य अपने कमरे में फांसी पर झूल गई थी। संदिग्ध सुसाइड को मानते हुए सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला की टीम को बुलाया है। साथ ही कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीएम कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2018 में संध्या गौतम का विवाह अंकुर गौतम के साथ हुआ था। हालांकि शादी के पांच वर्ष बाद भी कोई संतान नहीं थी। गांव वालों का कहना है कि पति व पत्नी के बीच बहुत प्यार था। अचानक आत्महत्या की खबर से लोग अचंभित है। वहीं दूसरी तरफ कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने मायके पक्ष के लोगों से बयान लिए है।