अटल रैन बसेरा के सामने प्याऊ का शुभारंभ फुटकर व्यापारी संघ रीवा ने स्थानीय विधायक राजेन्द्र शुक्ल के प्रतिनिधि राजीव तिवारी के कर कमलो से फाीता काट कर करवाया। प्याऊ शुभारंभ के समय रैन वसेरा के आसपास रहने वाले लोगों को मिठाई भी खिलाई गई। इस अवसर पर पार्षद संजय खांन वार्ड क्र.21, पार्षद ज्योती कवीर वार्ड 28, ज्योती राजेश नामदेव वार्ड क्र.29 के साथ ही अटल मण्डल अध्यक्ष शिवम द्विवेदी, अब्दुल वारिस खांन ‘रज्जन’, एड.आफताब आलम, शौकतउल्ला खांन, समयलाल पाण्डेय, फुटकर व्यापारी संघ के अजय प्रजापति, फूलचन्द्र साहू, जियाउल हक अंसारी, सर्फराज अंसारी, नईम अंसारी, जावेद, मंटू सोनी, राजू बजाज, सोनू पजापति, साहिल अंसारी, जितेन्द्र प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।