रीवा. मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-दो के तहत विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मऊगंज में देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के गोंड समाज के लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने अर्जुन कहुआ, कड़वा, टीपा बदोर, आदिसरई, काड़ी एवं गढ़वा ग्रामों के गोंड समाज के लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने गोंड समाज के लोगों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही उनका निराकरण किया।  गौतम ने आदि सरई में 11 बिजली के खंभे लगाने व केबिल डालने की बात कही। उन्होंने काड़ी में सरोज सिंह, अवधेश सिंह व रूपराज सिंह के घर के पास, टीपा बदोर में शंभू सिंह एवं सुखलाल सिंह के घर के पास तथा गढ़वा में दिवाकर सिंह के घर के पास हैंडपंप खनन किए जाने की घोषणा की साथ ही। टीपा बदोर में बिजली के 6 खंभे स्वीकृत कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों व समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं व कार्यक्रम संचालित की जा रही हैं। उन्होंने उनका लाभ लेने की अपील की। गौतम ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं की आर्थिक तरक्की का माध्यम बनेगी और 10 जून को सभी पात्र हितग्राहियों के खाते में एक हजार रुपए आएंगे। गौतम ने उपस्थित जनसमुदाय से विकास की राह में सहभागी होने का आह्वान किया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह चंदेल, देवेंद्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गोंड समाज के पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।