परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 6 बसों पर चालानी कार्यवाही, 5 लाख रुपए टैक्स बकाया वाला डंपर जब्त
रीवा जिले के देहात क्षेत्रों में परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान जारी है। बताया गया कि परिवहन सुरक्षा स्क्वाड ने आरटीओ के साथ मिलकर तमरा-मनिकवार रोड पर जांच अभियान चलाया। इसके बाद क्रमश: बारी-बारी से बसों और मालवाहकों को चेक किया गया। जांच के दौरान 6 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई।वहीं एक संदिग्ध डंपर क्रमांक MP 17 G 1964 आता दिखाई दिया। चालक ने कहा कि वह सीतापुर से मनिकवार की तरफ गिट्टी लोड कर जा रहा है। जिसे परिवहन सुरक्षा स्क्वाड ने रोककर वाहन के दस्तावेज देखे। लेकिन कोई भी वैध कागज नहीं मिले। वहीं वाहन का टैक्स 4 लाख 81 हजार रुपए नहीं जमा मिला।मध्य प्रदेश सरकार का मोटर कर बकाया होने पर डंपर को जब्त कर मनिकवार चौकी में खड़ा कराया गया है। दावा है कि डंपर का परमिट, फिटनेश, बीमा, प्रदूषण और चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद नहीं था। ऐसे में 6 वाहनों के प्रकरण निराकरण के लिए न्यायालय भेजे गए। जहां से चालानी कार्रवाई की है।