रीवा में शादी के लिए टेंट लगा रहे लड़के की करंट लगने से हुई मौत
रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत खजुहा कला गांव में करंट लगने से नाबालिग बच्चे की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम किशोर एक वैवाहिक आयोजन में टेंट लगा रहा था। तभी सीलिंग का खंभा बिजली के संपर्क में आ गया। हादसे के बाद टेंट मालिक किशोर को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। रात हो जाने के कारण शव को मर्चुरी में रखवाया। फिर बुधवार की सुबह मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद पीएम कराकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दी गई है। मृतक के परिजनों ने टेंट संचालक पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कमलेन्द्र कुशवाहा पुत्र राजकुमार कुशवाहा 17 वर्ष निवासी खजुहा कला 16 मई की शाम 6 बजे टेंट संचालक नागेंद्र पटेल की साइड में कार्य कर रहा था। इसी बीच सीलिंग का एक खंभा हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। करंट का जोरदार झटका लगते ही कमलेन्द्र जमीन में गिरा। घटना देख आसपास के लोग दौड़। फिर बिजली बंद कराते हुए किशोर को अस्पताल भेजवाया गया। पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत बता दिया। मृतक के परिवार के सदस्यों ने टेंट मालिक नागेंद्र पटेल के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि गांव के बच्चों को पैसे की लालच देखकर कार्य करा रहा था।