प्राप्त्याशा लोक एवं संस्कृति प्रवर्तन समिति ककलपुर के सचिव अजय दाहिया द्वारा मध्य प्रदेश में सतना जिले के ककलपुर नामक गांव में उंजियार कला महोत्सव का आयोजन 7 से 9 जून 2023 को किया गया है। इस क्षेत्र का ही चुनाव इसलिए किया गया क्योंकि इस गांव के साथ साथ आसपास के लगभग 25-30 गांव रंगमंच से अछूते रहे हैं, यहां के लोग रंगमंच का मतलब ही नहीं जानते यहां कलात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिले, यहां के लोगों का कलात्मक विकास हो इसी उद्देश्य को लेकर समिति द्वारा यहां के बच्चों और लोगों के साथ मिलकर अभिनय की कार्यशालाऐं ककलपुर और झिन्ना में आयोजित की गई है।
इस महोत्सव में 6 नाटक, चार लोक नृत्य एवं लोकगीतों के साथ-साथ पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानितबाबूलाल दाहिया का किसानों के साथ विमर्श भी कृषि संगोष्ठी के माध्यम से होगा ताकि किसानों को भी कृषि की आधुनिक तकनीक एवं बीज रोपण जैसी सुविधाओं की जानकारी हो सके। रंगमंच पूरे समाज को जोड़कर चलता है इसीलिए इस महोत्सव में सभी वर्ग के लोगों की प्रस्तुतियों को शामिल किया गया है इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ यहां के कलाकार भी एक ही मंच पर प्रस्तुति देंगे जो अपने आप में इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक पहल है इस पहल में अभी तक जिन लोगों का ही सहयोग मिल पाया है वो हैं बाबूलाल कुशवाहा सरपंच ग्राम ककलपुर,रजनीश त्रिपाठी,अखंड चौरसिया,प्रदीप चौरसिया मानेंद्र सिंह, तारेश सोनी,पवन चतुर्वेदी अमर सोनी इत्यादि उम्मीद है कि आगे बाकी लोगों का भी सहयोग मिलेगा।