रीवा जिले के जवा कस्बे में शनिवार की रात सराफा कारोबारी का अपहरण कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक सोना चांदी की दुकान बंदकर व्यापारी अपनी बाइक से घर जा रहा था। तभी थाने से महज 500 मीटर दूर कार सवार पांच बदमाशों ने ठोकर मारकर गिरा दिया। इसके बाद कार में बैठाकर 25 किलोमीटर दूर ले गए। वहां एक हजार नकदी, दो मोबाइल और दुकान की चाबी छीन ली। फिर सिर में कट्टे का बट मारकर गिरा दिया। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद व्यापारी रोड में आया। उसने बाइक सवारों से लिफ्ट मांगकर गढ़ी चौकी पहुंचा। अपहरण की कहानी सुन पुलिस चौक गई। तुरंत घायल व्यापारी को जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां पुलिस की निगरानी में उपचार चल रहा है। अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है।एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि फरियादी मोतीलाल सोनी 60 वर्ष निवासी नगमा थाना जवा का रहने वाला है। सराफा कारोबारी जवा में गांधी चबूतरे के पास विवेक ज्वेलर्स नाम से दुकान संचालित करता है। वह 20 मई की रात 8 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था। तभी जैसवाल ठीहा के पास अज्ञात कार आकर रूकी। उसने टक्कर मारकर सराफा कारोबारी को गिरा दिया। जब उठा तो बदमाश गए।तीन-चार लोगों ने खींचकर कार की बीच वाली सीट में बैठा लिया। इसके बाद आंख में पट्टी बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस दिए। वे गढ़ी रोड की तरफ ले गए। इसी बीच एक हजार रुपए नगदी, मोबाइल दुकान की चाबी छीन कर रात साढ़ नौ बजे कार से उतार दिए। फिर व्यापारी लिफ्ट लेकर गढ़ी चौकी पहुंचा। वहां से घर वालों को फोन किया। अपहरण की सूचना के बाद नात रिश्तेदार आकर अस्पताल लेकर गए। व्यापारी दबी जुबान बोल रहा था कि 50 लाख रुपए के लिए अपहरण किए है। वे 5 लाख रुपए की सुपारी लिए थे। चाबी छीनने के बाद दुकान में डकैती डालने जाना था, लेकिन पुलिस के रडार में आने के बाद प्लान फेल हो गया है। कार में चार अपहरणकर्ता और एक चालक था। जिसमे दो लोग साइबर सेल की मदद से पकड़ में गए है। वहीं तीन अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।