रीवा में घर के अलमारी से कैश चोरी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
रीवा जिले की हनुमना पुलिस ने चोरों की गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक दो सप्ताह पूर्व पीड़ित अपने परिवार के साथ 24 घंटे के लिए बाहर चला गया था। लौट कर आया तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा दिखा। कमरे के अंदर गया तो अलमारी में रखा कैश गायब था। ऐसे में तुरंत हनुमना पुलिस को सूचना दी गई।जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान तीन संदेहियों का नाम सामने आया। ऐसे में पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार बड़कुड़ा बॉर्डर स्थित हाईवे ट्रीट के पीछे जंगल में दबिश दी। तब तीनों बदमाश भागे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले ने बताया कि 21 मई को राजधार द्विवेदी उर्फ मोनू पुत्र स्व. कृष्णकांत द्विवेदी निवासी धौसड़ थाना शाहपुर, धर्मेद्रं गुप्ता उर्फ कल्लू पुत्र शिवशंकर गुप्ता निवासी हनुमना, आशीष जायसवाल पुत्र राम खिलावन जायसवाल निवासी बड़कुड़ा थाना हनुमना को गिरफ्तार किया है। दावा है कि पकड़ में आए बदमाश शातिर अपराधी है। तीनों ने 6 से 7 मई की मध्य रात्रि हनुमना कस्बा स्थित फरियादी के सून मकान को निशाना बनाया था। 18 मई को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। ऐसे में तीनों चोर को पकड़कर 12 हजार रुपए कैश बरामद किया है। तीनों चोरों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।