रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बेलदार मोहल्ले में खड़ी कार देर रात धू धू कर जल गई। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद अचानक आग की तेज लपटे उठने लगी। इसी बीच आग ने एक घर को अपने चपेट में लेने लगी। ऐसे में मोहल्ले के लोगों ने शोर मचाया। तुरंत आसपास के रहवासी दौड़े। कई लोगों ने बाल्टी से पानी भर भरकर डाला। जिससे एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया है।साथ ही कुछ लोगों ने दमकल वाहन थाना पुलिस को सूचना दी। वहीं कई लोग सबमर्सिबल पंप चलाकर आग में पानी डालते रहे। जैसे ही आग बुझी तब मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है। इधर भीषण आगजनी की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। जिसने मोहल्ले के लोगों से कार में आग लगने का कारण पूछा है। हालांकि आग की असली वजह सामने नहीं आई है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एपी सिंह ने बताया कि फरियादी अतुल गुप्ता पुत्र प्रेमचंद गुप्ता 28 वर्ष बैंकुठपुर का रहने वाला है। वह सोमवार की रात 11 बजे अपने साथी प्रिंस गुप्ता के साथ बेलदार मोहल्ले में राज साहू का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। कार में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बैकुंठपुर लिखा है। ऐसे में संभावना है कि पीड़ित परिवार राजनीति से जुड़ा है।
पुलिस को मोहल्ले के लोगों ने पूछताछ में बताया कि पीड़ित अपने दोस्त राज साहू के घर के 200 मीटर पहले कार खड़ी कर दी थी। क्योंकि उसके घर पर जाने का रास्ता नहीं था। एक घंटे बाद 12 बजे अचानक से कार के पीछे के हिस्से से आग भड़क गई। रात एक बजे पीड़ित लौटा तो आगजनी की जानकारी हुई।