आसानी से जमा हो रहे 2000 के नोट पहले दिन ATM मशीन में आया 3 रुपए लाख कैश
रीवा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के फैसले के तीन दिन बाद यानी 23 मई से रीवा के बैंकों में 2000 के नोट बदलने की प्रकिया शुरू हो गई है। पहले दिन खन्ना चौराहा स्थित एसबीआई मेन ब्रांच में एटीएम मशीन से 3 लाख के नोट जमा हो चुके है। वहीं तीन ग्राहक काउंटर से 2000 रुपए की नोट के बदले रकम को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराया है। जबकि दो ग्राहक 2000-2000 के नोट चेंज कराए। एसबीआई मेन ब्रांच के काउंटर नंबर 6 में बैठी युवती ने बताया कि यही पर नोट संबंधी समस्या का निराकरण किया जा रहा है। RBI द्वारा पूर्व में 2000 नोट बदलने के एवज में कई प्रकार की गाइड लाइन बनाई थी, लेकिन अब कोई कठिन प्रक्रिया नहीं है। आम से लेकर खास ग्राहक आसानी से 2000 नोट बदलवा सकता है। - एक दिन में 2000-2000 के पांच नोट मतलब 20 हजार चेंज होगा। - ग्राहक 2000 नोट लेकर आए। अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा ले। - एक दिन में 20 हजार होगा चेंज अथवा बदला जाएगा नोट- खाता में रकम ट्रांसफर कराने के लिए अकाउंट का चालू होना जरूरी।- जिलेभर के ग्रामीण बैंकों से लेकर राष्ट्रीयकृत बैंक में नोट चेंज करने की व्यवस्था।- सभी बैंकों में बने अलग से काउंटर।- लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं।- बैंक के गार्ड से लेकर काउंटर व मैनेजर से ले सकते है जानकारी।