रीवा के 4 छात्र 12वीं की मैरिट में10वीं में 6 छात्रों का प्रदेश में बोलबाला
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम 25 मई की दोपहर घोषित कर दिए हैं। जारी परिणाम में कक्षा 12वीं की स्टेट टॉप लिस्ट में रीवा के 4 छात्रों ने स्थान बनाया है। वहीं 10वीं के 6 छात्रों ने प्रदेश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया है। इसी तहर कक्षा 12वीं के कॉमर्स समूह में शान्वी सिंह राठौर ने स्टेट टॉप लिस्ट में सेकंड आई है।
12वीं के टॉपर
शान्वी सिंह राठौर पुत्री मोहन, उमादत्त स्मृति उमावि देखा रीवा वाणिज्य संकाय में दूसरा स्थान,गौरव त्रिपाठी पुत्र नारायण दत्त त्रिपाठी, उर्मिला आदर्श विद्या मंदिर बाणसागर रीवा जीव विज्ञान संकाय में सातवां स्थान,नम्रता तिवारी पुत्री संजय तिवारी, शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बोदाबाग रीवा कला संकाय में आठवां स्थान, दिव्यांशी सिंह पुत्री बालेन्द्र सिंह, माडल उमावि सिविल लाइन रीवा जीव विज्ञान संकाय में दसवां स्थान
10वीं के टॉपर
दिव्यांग द्विवेदी पुत्र कमलेश प्रसाद द्विवेदी, सेंट मैरी चाकघाट रीवा छठां स्थान, विराट त्रिपाठी पुत्र उपेंद्र त्रिपाठी, नंदन किड्स उमावि अनंतपुर रीवा छठा स्थान,अंशिका सिंह, पुत्र अभिमन्यू सिंह, अमित पब्लिक उमावि, मऊगंज, रीवा छठा स्थान,गौरी तिवारी पुत्र राघवेन्द्र तिवारी, जैन पब्लिक स्कूल मऊगंज रीवा आठवां स्थान, ऋचा मिश्रा पुत्र सुधाकर मिश्रा, सरस्वती हा से स्कूल जेल रोड रीवा नौंवा स्थान, निखिल पटेल पुत्र अमृत लाल पटेल, मार्तंड 1 हा से उत्कृष्ठ रीवा नौंवा स्थान