आम आदमी पार्टी रीवा के द्वारा कल 25 मई को व्यंकट भवन के पास जनसभा संपन्न हुई। इस सभा की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही आप प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल। रानी अग्रवाल  के द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाए देते हुए बताया गया कि हमारे रीवा के सभी क्रांतिकारी साथियों ने दिल्ली, पंजाब, गोवा, गुजरात में जाकर चुनाव प्रचार प्रसार किया है और आज पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है और आज हमारा बूथ लेवल का संगठन बनकर तैयार हो चुका है। आम आदमी पार्टी भी इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने जा रही है। जिसके लिए पार्टी ने कमर कस ली है। जनसभा में पहुंचने से पहले पत्रकार वार्ता में अपनी चुनावी तैयारियों के साथ साथ वर्तमान बीजेपी सरकार पर आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने जमकर हमला बोला। कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल  एवं राजसभा सांसद संदीप पाठक  के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अब जनता के पास कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी ही विकल्प है उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली और पंजाब सरकार कि तर्ज पर एवं मध्यप्रदेश के स्थानीय जानता के मुददे जैसे रोड, पानी, बिजली, स्वास्थ, किसानों का अधिकार, महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दो को लेकर हम घर-घर पहुचेंगे। जैसा की आप सभी जानते है की 75 सालो से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जनता को लूट रही है। बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश अब घोटाला प्रदेश बन चुका है लोग पोषण घोटाला, माइनिंग घोटाला, व्यापम घोटाला जैसे बड़े बड़े घोटालों से त्रस्त हैं। मध्य प्रदेश वही बढ़ते अपराध पर टिप्पणी करते हुए कहा आज मध्य प्रदेश अपराधों में तरक्की कर रहा है। सबसे ज्यादा महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह प्रदेश असुरक्षित बन चुका है सीरियल किलिंग दलित बच्चे और महिला अपराध में यह प्रदेश पहले नंबर एक पर है जोकि काफी शर्मनाक और दुखद है। प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा की आम आदमी पार्टी वयवस्था परिवर्तन एवं विकास के लिए जानी जाती है और मध्यप्रदेश में भी एक मौका आप को दीजिए हम आप को दिल्ली, पंजाब जैसी सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे जो प्रदेश की जनता को अभी तक नहीं मिला है। वही किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मौसम से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए मध्यप्रदेश का किसान दफ्तरों के धक्के खा रहा है और ना ही अधिकारी कर्मचारी और ना ही नेता गण उनकी परेशानियों को सुन रहे हैं। बेरोजगारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने ऐलान किया था कि वह हर साल 10 लाख नौकरियां देगी 5 साल में लगभग 50 लाख नौकरियों का वादा किया गया था लेकिन यह प्रदेश बेरोजगारी से बुरी तरह प्रभावित है। वही बिजली के महंगे दामों पर बोलते हुए आप प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल  ने कहा कि हमारे आप के जिला उपाअध्यक्ष विजय मिश्रा  165 दिनों से भी ज्यादा दिन हो गए है इस धरने पर बैठे जो बिजली विभाग द्वारा जानता को लुटा जा रहा है वो भी कही ना कही वर्तमान सरकार ही इसकी जिम्मेदार है जहां एक और दिल्ली और पंजाब की सरकारें प्रदेश वासियों को मुफ्त बिजली दे रही हैं वही मध्यप्रदेश सरकार जनता को बिजली के नाम से लूट रही है। जबकि दिल्ली में बिजली बनती ही नहीं लेकिन मध्यप्रदेश में बिजली के रेट सबसे अधिक है जबकि यहां बिजली पैदा की जाती है। तथा एक बेहतर सरकार का वादा करते हुए वोट की अपील की और उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी आपस में मिले हुए हैं इस बार जनता तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को जीताएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ( प्रदेश सह सचिव ) जितेंद्र चौरसिया, ( प्रदेश सह सचिव ) इन्द्रविक्रम सिंह, (SC विंग प्रदेश अध्यक्ष) वरुण अम्बेडकर, (लीगल विंग प्रदेश संयुक्त सचिव) राजीव सिंह, (जिला अध्यक्ष ग्रामीण) महर्षी सिंह, जिला अध्यक्ष शहर) दीपक सिंह, (मीडिया प्रभारी) वेद प्रकाश, (कोषाअध्यक्ष) गुलाब सिंह, (लोकसभा सचिव) पुनानंद तिवारी, (लोकसभा सहसचिव) प्रमोद शर्मा, (इवेंट इंचार्ज)भैयालाल पटेल, (ओबीसी जिला अध्यक्ष) भक्तराज सिंह, (भूतपूर्व सैनिक अध्यक्ष) कैप्टन राज द्विवेदी, (युथ विंग जिला अध्यक्ष शहर) नितिन तिवारी, शिवकुमार पटेल, रवि मिश्रा, मनबहादुर सिंह, उमेश यादव, सुरेंद्र विश्वकर्मा, सुधीर शाहू, हारून अंसारी, रजनीश सोंधिया, वीरेंद्र सिंह, भीम सिंह, दीपक उपाध्याय, विक्रम सिंह, शिशिर तिवारी, अनिल पाण्डेय, अनूप यादव, राकेश मिश्रा, अल्ताफ आलम, राहुल सिंह, राजेश रजक, रमाकांत पटेल, भोला भर्ती, रमेश कुशवाहा, राजेंद्र चौधरी, आशा त्रिपाठी, सुनीता विश्वकर्मा, रंजन गुप्ता, सविता वर्मा, वंदना सगोटे, मुमताज बेगम, बी के त्रिपाठी, रवि पांडेय, अजय, संदीप पटेल, रोहित पटेल, अनंत मिश्रा, बृजलाल साकेत, बृजगोपाल आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।