रीवा में सराफा कारोबारी का अपहरण कर डकैती डालने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत सितलहा रोड़ में 5 दिन पूर्व सराफा कारोबारी के सिर में हमला कर अपहरण व डकैती डालने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इस केस में कुछ अन्य आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। पकड़ने गए सभी बदमाश उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले के रहने वाले है। पूछताछ में पता चला है कि व्यापारी के गांव का दामाद मुख्य साजिशकर्ता निकला है। जिसको जवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने कई दिनों तक रैकी की। वह व्यापारी के आने से लेकर जाने तक की पूरी जानकारी एकत्र की। इसके बाद यूपी के पांच दोस्तों को शामिल कर कार द्वारा अपहरण का प्लान बनाया था।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि फरियादी मोतीलाल सोनी पुत्र रामप्रतीत निवासी नगवा थाना जवा का रहने वाला है। उसने 21 मई की सुबह FIR दर्ज कराई। कहा कि 20 मई की रात 8 बजे हर दिन की तरह दुकान बन्दकर घर जा रहा था। तभी सितलहा रोड़ में घात लगाए बैठे 4 बदमाशों ने मोपेड बाइक में टक्कर मारकर गिरा गया। सराफा कारोबारी के गिरते ही चार बदमाश आए। इसके बाद उठाकर कार में बैठा लिया। फिर आंख में पट्टी बांध मुंह के कपड़ा ठूंस दिए। 25 किलोमीटर दूर गढ़ी के पास ले जाकर हजारों रुपए नकदी, मोबाइल और दुकान की चाबी छीन लिए। वहां व्यापारी के सिर में कट्टे के बट से हमला कर कार से उतार कर फरार हो गए।
जवा बाजार से घर जाते समय सराफा कारोबारी के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया। व्यापारिक संगठनों ने पुलिस पर लुटेरों को शह देने का आरोप लगाया। जिससे पुलिस पर दबाव बढ़ा। ऐसे में साइबर सेल की मदद ली गई। तब पता चला कि सभी बदमाश यूपी बॉर्डर के चित्रकूट जिले के रहने वाले है। जो क्षेत्र के बारे में भलीभांति जानते है। घटना का खुलासा करने के लिए एसपी ने मऊगंज एएसपी विवेक कुमार लाल को जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद डभौरा एसडीओपी विनोद सिंह, त्योंथर एसडीओपी समरजीत सिंह और जवा थाना प्रभारी गीतांजली सिंह की टीम बनाई गई। साथ ही साइबर सेल के कुछ उपनिरीक्षकों की टीम बनाई। तब 5 दिन में सफलता मिली है। जवा पुलिस ने व्यापारी के गांव के दामाद राहुल कुमार द्विवेदी पुत्र नीलकंठ द्विवेदी 25 वर्ष निवासी चदई थाना मऊ जिला चित्रकूट यूपी उठाया। इसके बाद उसकी मदद से उदयराज सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र स्व. दल बहादुर सिंह 41 वर्ष निवासी ओबरी थाना बरगड़ जिला चित्रकूट यूपी, रतन सिंह उर्फ गोलू पुत्र दिनेश सिंह 23 वर्ष निवासी टिकरा थाना मऊ जिला चित्रकूट यूपी को गिरफ्तार किया है। खुलासा करने वाली टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार फरियादी का छिना हुआ मोबाइल, फरियादी के आंख में बंधा हुआ गमझा, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल और 500 रुपए बरामद किया गया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्र की है।