सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्ड से टकराया बाइक सवार, मौके में हुई युवक की मौत
रीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत त्योंथर के पास सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। पुलिस का कहना है कि युवक वैवाहिक आयोजन से लौट रहा था। तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे संकेतक बोर्ड से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जब तक पुलिस मौके में पहुंची। तब तक गंभीर रूप से घायल युवक की सांसे थम चुकी थी। ऐसे में सोहागी पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद त्योंथर सिविल अस्पताल में पीएम कराते हुए लाश परिजनों को सौंप दी गई है। फिलहाल सोहागी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक दिलीप बंसल 26 वर्ष निवासी बहरईचा वैवाहिक आयोजन में गया था। वह 25 मई को सहिजवार गांव से लौट रहा था। कहते है कि सोहागी से त्योंथर की ओर जाते समय रास्ते में संकेतक बोर्ड दिखा। इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर बोर्ड से टकरा गई। तेज स्पीड के चलते युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े। जिन्होंने तुरंत डायल 100 और 108 एंबुलेंस को अवगत कराया। जैसे ही एंबुलेंस का स्टाफ सिविल अस्पताल लेकर दिलीप बंसल को पहुंचा। वहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया है। कहते है कि यदि हादसे के समय युवक के सिर में हेलमेट होता। तो जान बच सकती थी।