एस.पी. मेमोरियल कॉन्वेंट एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल रतहरी रीवा के बच्चों ने 100%रिजल्ट ला करके किया कीर्तिमान स्थापित जिसमें बच्चो को मुख मीठा एवं माला पहनाकर किया गया सम्मनित जिसमें मुख्य रूप से मुख्य रूप से संस्था संचालक एडवोकेट अभिषेक कुमार पटेल एवं संस्था प्राचार्य पुष्पराज पटेल बृजेन्द्र मणि पटेल , रामसखा पटेल बाबूजी ,लालमणि पटेल संस्था शिक्षक लक्ष्मी पटेल ,पूर्णिमा चतुर्वेदी ,विपिन पटेल, राजकुमार पूर्व शिक्षक एवं वर्तमान शासकीय शिक्षक शैलेश कुमार लगरखा, बुद्धसेन कुशवाहा राम नरेश दहिया सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस प्रकार से हमारी संस्था मे 93.4% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया आदर्श पटेल ने और 88%अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान हासिल किया सिया पटेल ने एवं इसी कड़ी में 86.6%अंक अर्जित कर तीसरे स्थान रही संध्या  विश्वकर्मा , चौथे स्थान पर 86.4%अंक अर्जित कर प्रिंस पटेल, पांचवे स्थान पर मान्या मिश्रा 86 % ,छठवें स्थान पर खुशबू पटेल 85.8%  ,सातवें स्थान पर खुशी वर्मा 84.8% आठवें स्थान पर प्रिंस पटेल 84%नौवें स्थान पर शिवम वर्मा 82.2%,दसवें स्थान पर अनामिका कुमारी साकेत 79.4% किरण पटेल 75.2%, प्रतीक शुक्ला75% , शिवेंद्र कुमार पटेल73.6% सचिन पटेल 72%सौरभ पटेल 71.8% तनु पटेल ,66.6%शुभी पटेल , जैतम रजक 60.2%  संस्था आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।