रीवा में 13 बसों का चालान काटा, बिना परमिट बारात लेकर जा रही एक बस जब्त
रीवा जिले में परिवहन विभाग का एक्शन जारी है। यहां परिवहन आयुक्त के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रूटीन चेकिंग के दौरान गुढ़ मार्ग में रात के समय बारात में जा रही दर्जनभर बसों की चेकिंग की गई। इसी बीच बस क्रमांक MP17P0174 पहुंची। जिसको परिवहन अमले ने रोक लिया। चालक ने पूछताछ में बताया कि यात्री बस रीवा से बारात लेकर गुढ़ जा रही थी। जिसे रीठी टोल प्लाजा के समीप रोककर चेक किया। जांच में पता चला कि बारात में जाने के लिए कोई परमिट नहीं लिया था। फिर भी डंके की चोट पर चालक व परिचालक बुकिंग लेकर बारात में रहे थे। फिलहाल बस को जब्तकर परिवहन कार्यालय रीवा में खड़ा कराया गया। आरटीओ की कार्रवाई से बस कारोबारियों में हड़कंप है। आरटीओ मनीष त्रिपाठी का कहना है कि बस में बैठे बारातियों को दूसरी बस से गुढ़ भेजवाया। जांच के दौरान बस में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले है। ऐसे में उड़नदस्ता प्रभारी अजय मार्को और हनुमना चेकपोस्ट प्रभारी आरबी सिंह, राजपाल सिंह, रामसुख, राम अवतार तोमर, विकास पटेल ने विधि अनुसार कार्रवाई की है। चेकिंग अभियान के दौरान 13 अन्य बसों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। मोटरयान अधिनियम का पालन नहीं करने पर चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान 13 बसों से 86 हजार रुपए का मध्यप्रदेश शासन का टैक्स भी जमा कराया गया। जब्त की गई बस के प्रकरण का निराकरण न्यायालय के द्वारा किया जाएगा।