गंगा दशहरा पर देवी घाट उपरहटी मे मां गंगा की आरती उतार कर आस्था की लगाई डुबकी
रीवा, हर साल की तरह इस साल भी देवी घाट उपरहटी मे गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर भक्तों ने मां गंगा की आरती उतार कर कर देवी घाट में आस्था की डुबकी लगाई। ज्ञात हो कि गंगा दशहरा का पावन पर्व हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। गंगा दशहरा पर आस्था की डुबकी लेने से मां गंगे पापों से मुक्त कर देती है, गंगा में स्नान करने से लोगों को न सिर्फ मन की शांति मिलती है, बल्कि इस दिन दान करने का भी खास महत्व होता है। आज ही के दिन स्वर्ग लोक से पृथ्वी लोक में मां गंगा का अवतरण हुआ था, जिसे भगवान शिव शंकर भोलेनाथ अपने जटाओं में धारण किया था और यह पतित पावन गंगा जगत का कल्याण करती है, इसलिये इस दिन गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा, शिवजी की पूजा, अनुमान जी की पूजा करना अति उत्तम रहता है। इस अवसर पर लखन लाल खंडेलवाल, दिलीप थारवानी, आचार्य गौरी शंकर पांडे, विष्णु चतुर्वेदी, प्रभात शर्मा, आशुतोष शर्मा, सुशील बड़ोदिया, संतोष शुक्ला, आशुतोष खंडेलवाल, अनीता बरोलिया, आशा शर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी एवं सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद रहंें।