रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत गंभीरपुर ब्रिज में एक युवक को ट्रक ने रौंद दिया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम नेशनल हाईवे 30 के ब्रिज में युवक टहल रह था। इसी बीच अज्ञात ट्रक ने युवक को रौंद दिया। जब तक लोग कुछ करते ट्रक फरार हो गया। हादसा देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तुरंत डायल 100 पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची गढ़ पुलिस ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। गंभीर हालत में युवक को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार देकर रीवा रेफर कर दिया, लेकिन संजय गांधी अस्पताल पहुंचते ही युवक ने दमतोड़ दिया है। पीएम उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी गई है।एसजीएमएच चौकी पुलिस ने बताया कि मृतक अतुल द्विवेदी 28 वर्ष निवासी गढ़ का रहने वाला है। वह 30 मई की शाम गंभीरपुर ब्रिज में टहल रहा। इसी बीच अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हालत नाजुक देख रीवा लेकर आई। यहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया है। दुर्घटना के बाद गढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। उसने टोल प्लाजा से फुटेज मांगा है। जिससे वीडियो देखकर आरोपी ट्रक की पहचान की जा सके। आरोप है कि प्रयागराज-रीवा मार्ग में ट्रक की स्पीड तेज रहती है। ऐसे में यदि कोई हाईके आजू बादू मिल जाता है। तब ओवरटेक के चक्कर में कुचल देते है।