रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जय स्तंभ के समीप एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात युवक घर से भागकर सुलभ कॉम्प्लेक्स पहुंचा। वहां ताला तोड़कर अंदर घुस गया। इसके बाद साड़ी का फंदा बनाकर फांसी में झूल गया। जबकि दूसरी ओर रातभर परिजन यहां-वहां तलाश करते रहे। फिर भी युवक नहीं मिला। किसी तरह रात गुजरी। इधर, बुधवार की सुबह सुलभ कॉम्प्लेक्स का कर्मचारी पहुंचा। वह ताला टूटा देखकर घबरा गया। अंदर पहुंचा तो लाश लटकी देख पुलिस को खबर दी। तभी पड़ोस के लोगों ने मृतक की पहचान कर परिजनों को बुलाया है। फिर फंदे से लाश को नीचे उतारकर पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवाया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद मर्ग कायम कर जांच चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त रोशन लोनिया पुत्र लालजी लोनिया 23 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला थाना सिविल लाइन के रूप में की गई है। चर्चा है कि मृतक 30 मई की रात अचानक घर से लापता हो गया। काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन तलाशते रहे। रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों से फोन में जानकारी मांगी गई। इसके बाद भी सफलता नहीं मिली। बताया गया कि 31 मई की सुबह सुलभ कॉम्प्लेक्स के अंदर शव मिलने की जानकारी सिटी कोतवाली थाने को दी गई है। कयास लगाए जा रहे है कि मृतक को सुसाइड के लिए स्थान कहीं नहीं मिल रहा था। ऐसे में सुलभ कॉम्प्लेक्स सुरक्षित जगह दिखी। क्योंकि सुलभ कॉम्प्लेक्स के अंदर कोई कर्मचारी नहीं था। जिससे रोशन लोनिया सुलभ शौचालय के अंदर जाकर जाकर फांसी के फंदे में झूल गया है।