रीवा  खेल युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित एक माह प्रशिक्षण शिविर के उपरांत खिलाड़ियों एवं कोचों को सम्मानित किया गया उसी कड़ी में डॉ विनोद तिवारी जो कि मध्य प्रदेश सिविल सर्विसेज खिलाड़ी एवं जिला टेबल टेनिस के सचिव एवं कोच हैं उनको सम्मानित किया गया  राजेंद्र शुक्ला पूर्व मंत्री एवं विधायक सांसद जनार्दन मिश्रा खेल संभागीय खेल अधिकारी एनके धौलपुरी पूर्व संभागी क्रीड़ा अधिकारी विक्रम सिंहनगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय एवं समस्त कोच एवं खिलाड़ियों के समक्ष सम्मानित किया गया याद रहे विनोद तिवारी के द्वारा सिखाए गए खिलाड़ी राज्य स्पर्धा एवं इंटर यूनिवर्सिटी में परचम लहरा चुके हैं इनके साथ इनके असद खान को भी सम्मानित किया गया विगत कई वर्षों से आप दोनों के द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशन्नता व्यक्त करने वालो में मुख्य रूप से डीन मेडिकल कालेज रीवा डॉ0 मनोज इंदुलकर, स्पोर्ट चेयरमैन डॉ0 अवतार सिंह यादव, को चेरमैन डॉ0 अर्जुन सिंह परमार, शरीर रचना विभाग विभागाध्यक्ष डॉ0 मेघना मिश्रा, जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ0 के0के0 परौहा, डॉ0 एस.के.शर्मा आदि रहे।