रीवा. शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक एवं रचनात्मक विकास हेतु अग्रवाल समाज रीवा एवं इनरव्हील क्लब आफ मेराकी रीवा के सहयोग से आयोजित नौ दिवसीय समर कैम्प का समापन 01 जून को म०प्र० शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में गरिमापूर्वक हुआ तथा अध्यक्षता अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एड0 ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम परिषद अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, उद्यमी संस्था कैट के जिलायक्ष योगेश अग्रवाल, समाज के पूर्व अध्यक्ष गणेश प्रसाद अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष  शोभा अग्रवाल एवं इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा  खुशबू पोद्दार उपस्थित रही। सर्वप्रथम अतिथियां द्वारा माता महालक्ष्मी  एवं महाराजा अग्रसेन  के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया गया, इसके पश्चात् अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। समाज के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि समर कैम्प में 200 से अधिक बच्चों एवं महिलाओं ने भाग लिया तथा इनडोर के साथ आउटडोर मिलाकर कुल तेरह गतिविधियां संचालित की गयी जिसमें प्रशिक्षकों ने निःस्वार्थ एवं समर्पित भाव से प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षित किया तथा सभी को संस्था द्वारा सहभागिता के साथ प्रथम व द्वितीय पुरस्कार भी दिए जा रहे है। व समारोह के मुख्य अतिथि विधाक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा से सेवा भाव मे आगे रहा है। समूचे भारत में अग्रवालों द्वारा निर्मित धर्मशाला एवं गौशाला मिल जायेगी तथा रीवा की ऐतिहासिक सेठ बैजनाथ रामसहाय धर्मशाला जिसका जीता-जागता उदाहरण है। साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ, शारीरिक व वैदिक विकास के लिए आयोजित समर कैम्प का जिस व्यवस्थित तरीके से संचालन किया काबिले तारीफ है। राष्ट्र निमार्ण में अग्रवाल समाज की भूमिका अग्रणी है। तथा महाराजा अग्रसेन जी के समाजवादी विचारधारा समाज में स्पष्ट रूप से दिखायी देती है तथा विशिष्ट अतिथि व्यंकटेश पाण्डेय, कैट के जिलाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महिला मण्डल अध्यक्ष शोभा अग्रवाल, खुशबू पोद्दार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मनोहारी संचालन समाज के मंत्री नूतन अग्रवाल एड० एवं इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष  वंदना गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षक  मीना कुन्दर (वेस्ट मटेरियल से क्राफ्ट बनाना सिखाना), श्रीमती वंदना गुप्ता (कैलीग्राफी),  सुनयना अग्रवाल (नृत्य). श्वेता अग्रवाल (चित्रकला).  शमी अग्रवाल ,  सुषमा अग्रवाल (फायरलेश कुकिंग).  संध्या तिवारी (योगा),  आरची अग्रवाल.  सारिका अग्रवाल श्रीमती शिखा अग्रवाल , सुश्री पायल अग्रवाल (स्पोकेन इंगलिश), अतुल अग्रवाल (बॉस्केटवाल),  शारदा प्रसाद अग्रवाल एवं आयुष अग्रवाल कान्हा (तैराकी) को द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया। तथा नौ दिवसीय समर कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्रदान किये गये जिसमें योगा में प्रथम सुश्री रिया अग्रवाल, द्वितीय निर्मिषा अग्रवाल, तैराकी में प्रथम स्वरा अग्रवाल, द्वितीय कृष्णा अग्रवाल, बॉस्केटवाल में प्रथम इस्का अग्रवाल, द्वितीय अराध्या अग्रवाल, स्पोकेन इंग्लिश में प्रथम जयश अग्रवाल, द्वितीय राजवीर ताम्रकार, हारमोनियम में प्रथम सुनयना अग्रवाल, द्वितीय अनोखी अग्रवाल, ड्राइंग सीनियर में प्रथम निहारिका अग्रवाल, द्वितीय प्रांजल अग्रवाल, ड्राइंग जूनियर में प्रथम प्रांची गुप्ता, द्वितीय प्रांची बहेलिया, मेंहदी में प्रथम स्मृता अग्रवाल, द्वितीय भारती गुप्ता, डांस में प्रथम कीर्ति गुप्ता, द्वितीय अराध्या अग्रवाल, कैलीग्राफी सीनियर में प्रथम आदित्य गुप्ता, द्वितीय सुश्री वैष्णवी अग्रवाल, कैलीग्राफी जूनियर में प्रथम वंशिका पाण्डेय, द्वितीय तेजल गुप्ता, फायरलेस कुकिंग मे प्रथम सुनहली ताम्रकार, द्वितीय प्रीति अग्रवाल, आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रथम प्रगति अग्रवाल, एवं द्वितीय अंश हलवाई को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, मंत्री नूतन अग्रवाल एड0, सहमंत्री शारदा प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नम्रता अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल एड0, पवन अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रामजी अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पुरवार समाज के अध्यक्ष रमाकांत पुरवार, कपिल पुरवार, राजकुमार अग्रवल, डी.डी. अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल, साधना अग्रवाल, प्रीति, रिंकी, सुषमा, लीना, भारती गुप्ता, संदीप अग्रवाल, सहित करीब 400 बच्चे उपस्थित रहें ।