डर के साए में जी रहा परिवार, कहा की खरोंच भी आयी तो करेंगे आत्मदाह
रीवा जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां रीवा जिले की गुढ़ पुलिस पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं. जहां फरियादी शैलेंद्र शुक्ला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मीडिया से गुहार लगाई है. शैलेंद्र शुक्ला का कहना है कि मेरे और मेरे परिवार की जान को खतरा है और पुलिस से मेरा विश्वास टूट चुका है. शैलेंद्र शुक्ला का कहना है कि फायरिंग की घटना के बाद भी पुलिस ने बार-बार शिकायत करने पर भी कोई एफ आई आर दर्ज नहीं की है. ऐसा लगता है कि पुलिस रसूखदार लोगों के हाथ की कठपुतली बन चुकी है और मेरे और मेरे परिवार के साथ किसी प्रकार की घटना होती है तो आरोपी से पहले गुढ पुलिस उसकी जवाबदार होगी. मेरे बीवी बच्चों को जरा सी खरोच भी आई तो मैं एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह कर लूंगा. जिसकी जवाबदार गुढ पुलिस होगी.फरियादी शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि मेरे गांव के सरपंच पुत्र लालजी पांडेय पिता प्रमोद पांडेय द्वारा राजनैतिक रसूख के चलते मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया है.जहां उसके द्वारा मेरे घर के गेट पर बीवी बच्चों के सामने हवाई फायर किया गया जिसमें हम बाल-बाल बच गए. पर राजनैतिक रसूख ऐसा कि बार-बार शिकायत और आवेदन देने के बाद गुढ पुलिस शिकायत दर्ज करने को तैयार नहीं है. शैलेंद्र शुक्ला का कहना है कि हम दहशत के साए में जी रहे हैं. वही रक्षक अब भक्षक बन चुके हैं.मामला रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है जिसमें शैलेंद्र कुमार शुक्ला निवासी शुकुलगवां (नर्रहा) द्वारा जान का खतरा बताते हुए सरपंच पुत्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे गांव के ही सरपंच के पुत्र द्वारा फोन पर गाली गलौज एवं धमकी दी गई.जिसकी शिकायत हम ने थाने में की. पर 1 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी थाने द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.यह घटना दिनांक 18 मई 2023 की बताई जा रही है. जिसमें युवक एक बार धमकाने के बाद फरियादी के घर पहुंच कर अपने एक साथी के साथ घर के बाहर हवाई फायर भी करता है .फोन पर धमकी देने के ऑडियो के साथ ही जब तथाकथित आरोपी शैलेंद्र के घर पहुंचा उस समय का भी हवाई फायर और बातचीत का ऑडियो शैलेंद्र के पास है. शैलेंद्र का कहना है कि मैंने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुढ थाने में रिपोर्ट लिखाने की बहुत कोशिश की.लेकिन राजनैतिक रसूख होने के कारण सरपंच पुत्र पर एफ आई आर नहीं लिखी जा रही है बल्कि फरियादी यानी मुझे ही उल्टा परेशान किया जा रहा है .फरियादी का आरोप है कि हमारे घर रात 12:00 बजे सरपंच पुत्र एवं उसके 2 साथी आए हमला करने के उद्देश्य से घर आए। हम सब परिवार एकत्रित होकर उन दोनों को पकड़ लिया पकड़ने के बाद हम ने पुलिस को सूचना देने के लिए थाने चले गए एक साथी मौका पाकर फरार हो गया पर एक को पुलिस उठाकर ले गई बाइक से आए हुए इन दोनों आरोपियों की बाइक वहीं पर छूट गई थी. जिसको पुलिस द्वारा ले जाया गया था. जिसे भी बाद में छोड़ दिया गया है ।