सत्ता में पहुंचने के लिए विंध्य अहम : आठों विधानसभा सीटो में भाजपा का पोल खोलेगी आप
मध्य प्रदेश की सत्ता पर पहुंचने के लिए विंध्य काफी अहम है रीवा में आठ सीटें है जहा भाजपा के विधायको ने जो भ्रष्टाचार किया है उसकी पोल आप खोल रही है जिला मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया की जनता अब जान चुकी है की भाजपा केवल भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती है क्योंकि रीवा जिले में सैकडो नल जल योजना में दिखाने के लिए पानी टंकी का निर्माण हुआ है लेकिन गांव की जनता को पानी की सप्लाई अभी तक प्रारंभ नहीं हुई है कुछ जगह तो टंकी का निर्माण तक नही हुआ है। उसी तरह रीवा की कई सड़के जो हाइवे से सैकडो गांव को जोड़ती है उन सड़को में पैदल चलने में भी दिक्कत होती है उनमे से एक गंगेव से लालगाव वाया माठा ये सड़क 20 वर्षो से खराब है जो मनगवा विधायक के क्षेत्र में आती है उसी प्रकार देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में देवतालाब से तमरी रोड भी बहुत दिनो से खराब है इसी प्रकार सैकडो गांव की सड़के खराब है। अगर स्वास्थ की बाते हो तो गुढ़ विधानसभा में स्थित गुढ़ स्वास्थ केन्द्र जहा स्टाप की कमी हमेशा से रही है। सेमरिया विधानसभा के कई ग्राम पंचायतो मे लोकसभा सहसचिव प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में टीम पहुंची वा गाँव के आम अवाम से मुलाक़ात कर आप पार्टी की रीती नीति से अवगत करवाया एवं पिछले 4 सालो के विधायक के निधि वा सवेक्छा अनुदान की भौतिक सत्यापन करते हुए लोगो की समस्या से प्रशासन को अवगत करवाया सभी जगह एक ही बात नजर आई। गाँव गाँव पिने के पानी की भीषण समस्या हैं प्रधानमंत्री आवास मे ब्यापक भ्रष्टाचार हैं। सरकारी योजना के शौचालय पूरी तरह केवल सरकारी रिकार्ड मे हैँ। जो बड़ा घोटाला हैं। गाँव मे सरकारी राशन दुकान मे जम के लूट हैं। लोगो के बिच राजस्व के अधिकारी की पहुंच बिल्कुल नहीं। स्कूल के नाम पे केवल टूटी हुई दीवारे हैँ लोग गैर सरकारी स्कूल मे शिक्षा दिलाने मजबूर हैं। नल जल योजना पूरी तरह भ्रस्टाचार की भेट चढ़ गई। आज के जन जागरण यात्रा में हजारों लोगो से आप की टीम ने मुलाक़ात कर लोगो की समस्या वा विधायक सेमरिया के चाल सालो के कमियों की वीडियो भी जारी कर लोगो तक पहुंचाया। इस यात्रा मे सैकड़ो सेमरिया विधानसभा के पदाधिकारी शामिल रहे। मीडिया प्रभारी ने बताया की आम आदमी पार्टी इन सभी मुद्दो को लेकर गांव-गांव घर-घर जा कर लोगो से बात कर रही है और इस बार रीवा के आठों विधानसभा सीटो में जीत कर व्यवस्था परिवर्तन करेगी।