रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय विधि विभाग में  अध्ययनरत छात्र शुभम प्रसाद कुशवाहा के द्वारा जारी विज्ञप्ति मे बताया कि मै अपना एडमिशन शिक्षण सत्र 2021-22 में करवाया था, जब विधि विभाग में परीक्षाऐं हो गए और जनरल वालों का मेधावी का फॉर्म भी अप्लाई हो गया और ओबीसी और एससी एसटी छात्र का छात्रवृत्ति फॉर्म अप्लाई नहीं किया जा रहा था जिसको पता करने पर विभाग के बाबू द्वारा ज्ञात हुआ पोर्टल नही खुला है तब से मै इस बात से चिंतित हुआ कि पोर्टल क्यों नहीं खुल रहा है लेकिन वास्तव में पता लगाने पर पता चला विश्वविद्यालय की ओर से वेबसाइट पर डाटा अपलोड नहीं किया गया जिस वजह से छात्रवृत्ति का फॉर्म अप्लाई नहीं हो रहा। डाटा अपलोड ना करने की लापरवाही विश्वविद्यालय की ओर से निरंतर सामने आ रही थी इस बात से चिंतित हो कर तुरंत इस विषय मे कार्यवाही कराने का निर्णय लिया और कुछ सार्थको के साथ जिला मुख्यालय पहुंच कर तत्कालीन कलेक्टर मनोज पुष्प जी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसको कलेक्टर साहब ने गम्भीरता से लिया और इस पर कार्यवाही शुरू हुई, इसके बाद भी जब कार्य पूरा नही हुआ तो पुनः एक महीने बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर साहब को जानकारी दी गई, और कुछ दिनों बाद संभागायुक्त रीवा अनिल सुचरु जी से मिले तब भी कार्य नही हुआ तो छात्र शुभम प्रसाद कुशवाहा ने भोपाल पंहुच कर डॉ मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री एवं समस्त विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर इस समस्या के संबंध में अवगत कराया, तब जाकर उक्त विषय पर कार्यवाही हुई और डाटा अपलोड की कार्यवाही शुरू की गई स्कॉर्लरशिप फॉर्म ऑनालइन पुनः शीघ्रता से शुरू किया गया और आज रिजल्ट सामने हैं की समस्त छात्रों का डाटा अपलोड कर फॉर्म अप्लाई कर दिया गया। इस सब कार्यवाही में शुभम प्रसाद कुशवाहा की  इच्छा शक्ति और साहस की जीत माना जा है। इस सफलता पर शुभम कुशवाहा ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ स्वयं की नहीं थी बल्कि यह लड़ाई उस व्यवस्था के खिलाफ थी जो जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों का ठीक ढंग से पालन नहीं करते, जिनकी गलतियों की वजह से एस.टी., एस.सी., ओ.बी.सी. वर्ग के लोगों को स्कॉलरशिप के लिये इंधर उंधर भटकते हरते हैं। शुभम प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व कुशलता के मुख्य  समर्थकों एवं साथ में लड़ने वाले निम्न छात्र हैं विवेक सोनी, सुखेंद्र कुशवाहा, सनीत साकेत, वंदना कुशवाहा अरुण साकेत, संदीप साकेत सूरज  सिंह, सुप्रिया सोनी,  वसुधा वर्मा, शिव करण कुशवाहा, जयदीप सिंह, संतोष सिंह, कश्मीरा पटेल, सुभागनी सोनी, रमन सिंह, अनुपम साकेत, मधु कोल, रोहित सिंह, कौशिक वर्मा, काजल रजक, अमृता कुशवाहा, दीपेश्वर यादव, आकांक्षा सतनामी, अनिला परवीन, दिव्या पटेल, पूजा सिंह, ओम प्रकाश जसवाल, विधि विभाग के समस्त छात्र ब्रति से वंचित छात्र एससी, एसटी, ओबीसी के छात्र।