रीवा शहर की अमहिया पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक एक सप्ताह पहले पीड़ित बाइक से सिरमौर चौराहा पहुंचा। वह ओवर ब्रिज के नीचे बाइक खड़ी कर समान लेने चला गया। एक घंटे बाद लौटा तो बाइक गायब मिली। ऐसे में दो-तीन दिन तलाश की। इसके बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो थाने पहुंचा।तब अमहिया पुलिस ने शिकायत के बाद चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ने मुखबिर लगाए। तभी एक आरोपी के पास संदिग्ध बाइक होने की सूचना आई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो संबंधित आरोपी निकला। ऐसे में बदमाश को पकड़कर थाने लाया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी की वारदात स्वीकार की है। आरोपी से अन्य चोरियों के बारे में भी बयान लिए है। फिलहाल बदमाश को जिला न्यायालय में पेश किया गया है। अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि पवन रजक उर्फ शुभम पुत्र मोहनलाल रजक 18 वर्ष निवासी पांडेन टोला थाना सिटी कोतवाली को पकड़ा है। उसने 23 मई की रात फरियादी नरेन्द्र त्रिपाठी 50 वर्ष निवासी बोदाबाद की बाइक क्रमांक MP17MM7844 सिरमौर चौराहा ओवर ब्रिज से चुराई थी। 27 मई को थाने में आई रिपोर्ट के बाद एक्शन लिया गया है।