भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारी जोरों पर : क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने दिए चुनावी टिप्स
भारतीय जनता पार्टी विधानसभाओं की कोर कमेटी की बैठक भाजपा कार्यालय अटल कुंज में पृथक पृथक सम्पन्न हुई। मिशन 2023 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा कर रही है। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल जिले का समीक्षा कार्य दो चरणों में 8 और 10 जून को पूर्ण करेंगे। इसके विषय में जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी विवेक पाण्डेय छोटू ने बताया किं पहले चरण में 8 जून को 4 विधानसभाओं की कोर कमेटी की बैठक की गई तथा दूसरे चरण में 10 जून को 4 विधानसभाओं कोर कमेटी की बैठक की जायेगी। आज सम्पन्न हुई 4 विधानसभाओं की कोर कमेटी बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी रणवीर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह एवं सांसद जनार्दन मिश्रा उपस्थित रहे। जिसमें 4 विधानसभा क्षेत्रों की तैयारियों की समीक्षा की गई। बताया गया कि गुरुवार को सिरमौर ,सेमरिया गुढ़ एवं रीवा विधानसभा क्षेत्र के कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जबकि 10 जून को मऊगंज, त्यौंथर, देवतलाव एवं मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा कोर कमेटी की बैठक संपन्न होगी। विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई जमीनी तैयारियों की समीक्षा की गई । जहां कोर कमेटी के सदस्यों को चुनावी टिप्स पार्टी के क्षेत्रिय संगठन मंत्री अजय जामवाल द्वारा दिए गए। अजय जामवाल ने कहा कि अब हमारे पास विधानसभा चुनाव के लिए बिलकुल समय नही बचा है। इसलिए हमें संगठन की मजबूती के लिए बनाई गई विधानसभा कोर कमेटी में 8 प्रकार से कार्यविभाजन करना है। जिसमें संगठन टोली, प्रशासन व इलेक्सन कमीशन, प्रचार प्रसार समिति, कार्यक्रम समिति, धनसंग्रह समिति, कार्यालय समिति, यातायात प्रबंध समिति तथा मीडिया एवं सोशल मीडिया समिति बनाकर उनके मध्य कार्यविभाजन करना है। साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता को काम देना है आगामी चुनाव मंे प्रत्येक बूथ से 51 प्रतिशत वोट पाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है जिसके लिए घर घर में सम्पर्क अभियान के तहत राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं का बखान कर सम्पर्क करना है। शक्ति केन्द्र व बूथ सशक्तिकरण के तहत बूथ कार्यकारिणी का सत्यापन, 22 करणीय कार्य और बूथ की बैठके आयोजित करना है। महाजनसम्पर्क अभियान के तहत 13 बड़े कार्यक्रम को पूर्व तैयारी-पूर्ण तैयारी करके व्यापक तरीके से आयोजित करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा की कोर कमेटी के सदस्यों में से प्रत्येक सदस्य को 10 से 15 बूथ की जिम्मेदारी देना है। हर हफ्ते में बूथ समिति एवं शक्ति केन्द्र की बैठक आयोजित करना है। मेरा विधानसभा आदर्श विधानसभा बने इस नारे को चरितार्थ करना है। तथा सब कुछ छोड़कर आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश एवं देश में सरकार बनाने के लिए मेहनत की पराकाष्ठा करना है। जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए गठित की गई विधानसभा के संचालन समिति में लगभग 15 सदस्य हैं। आज सम्पन्न हुई 4 विधानसभाओं की कोर कमेटी बैठक में सम्बन्धित विधानसभा के विधायक एवं कोर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।