सगरा गांव में उड़ा भागवत का पंडाल, आसमान उगल रहा आग, भीषण गर्मी से जूझ रहा आम इंसान
रीवा जिले में दो दिन से बूंदाबांदी के साथ आंधी-तूफान जारी है। पहले दिन 9 जून की दोपहर त्योंथर में मुख्यमंत्री की सभा का पंडाल उड़ गया था। वहीं दूसरे दिन 10 जून की दोपहर सगरा गांव में तेज हवा के कारण भागवत का पंडाल उड़ गया है। आयोजन में शामिल लोगों ने टेंट से बाहर निलकर खुद को तूफान से बचाया। वहीं तेज हवा के कारण भंडारे की व्यवस्थाएं चौपट हो गई थी। फिर भी हलवाईयों ने खाने को एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट कर लोगों को प्रसाद की व्यवस्था बनाई है। मुख्य यजमान ददन प्रसाद मिश्रा का कहना है कि आंधी से आयोजन की व्यवस्थाएं चौपट हो गई है। शुक्रवार की शाम संगीत संध्या का कार्यक्रम प्रभावित हो गया है। शुक्रवार की दोपहर त्योंथर के कोलगढ़ी में कोल भवन का भूमिपूजन किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोल जनजाति सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। इसी बीच तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे तीन घंटे का कार्यक्रम महज एक घंटे में ही निपटाकर मुख्यमंत्री भोपाल रवाना हो गए। प्रचंड गर्मी का सितम जारी
तीन दिन से विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में प्रचंड गर्मी का सितम जारी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पारा 40 के ऊपर रहा है। जिससे दोपहर में सड़कें सूनी दिखी है। हर कोई गर्मी से बचाव करने सिर में गमछा का सहारा लिया। वहीं कई लोग दोपहर में घरों के अंदर कैद रहे है।