रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत एक बेकाबू डंपर ने आधी रात को जमकर कोहराम मचाया है। बताया गया कि बैकुंठपुर थाने से क्योटी मार्ग में सोमवार-मंगलवार की रात 12 बजे तेज रफ्तार डंपर ने उमरी गांव के खदीहाई मोड और शाहपुर में कई विद्युत पोलों को ठोकर मारी। इसके बाद चालक भाग गया। यही डंपर क्योटी में रोड के किनारे लगे साइन बोर्डों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे प्रधानमंत्री रोड एमपीआरडीसी मार्गों में लगे दिशा सूचक चिन्ह टूट कर झूल गए है। वहीं कई जगहों पर साइन बोर्ड हादसे का आमंत्रण दे रहे है। इस मामले में जब बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्वेता मौर्य से बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। कहा कि यदि MPRDC और विद्यतु विभाग से शिकायत आएगी तो जरूर प्रकरण दर्ज होगा। हादसे के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। स्थानीय रहवासी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि 12 जून रात बेकाबू डंपर चालक की लापरवाही से रातभर हाईटेंशन लाइट कटी रही। सिरमौर विद्युत वितरण केन्द्र के ग्राम पंचायत उमरी स्थित खदीहाई और शाहपुर में 11 हजार केवी की लाइन को डंपर ने ठोकर मारकर तोड़ दिया था। सूचना के बाद सिरमौर सर्किल के लाइनमैन सुरेश द्विवेदी तत्काल मौके पर पहुंचे। वे बिजली के टूटे तार और खंभे को दुरस्त कर रहे हैं। सहयोग में ऑपरेटर रामलोलार शुक्ला भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि बैकुंठपुर-क्योटी मार्ग एवं सिरमौर-लालगांव रोड पर लगे कई साइन बोर्ड के पोल टूटे है। वहीं शाहपुर गांव में सरपंच गायत्री मिश्रा के घर के सामने साइन बोर्ड कई बिजली के पोल टूटने से जाम की स्थितियां बन गई है। ऐसे में कई जगहों पर केबल कट गई है। बेलगाम डंपर ने जहां एक ओर शासकीय सामग्री की क्षति पहुंचाई है। वहीं कई लोगों की जान आफत में गई थी। कहते है कि ट्रक में फंसे बोर्ड के कारण कई जगहों पर अगल-बगल के खंभे टूट कर गिर गए है।