रीवा,। समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष एड0 नूरूल हसन खान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भोपाल प्रशासनिक सतपुड़ा भवन भीषण आग लगने से 12 हजार फाइले जल कर तबाह हो गई हैं। इसके पूर्व दिनांक 25.06.2012 व दिनांक 14.12.2018 को चुनाव के पहले इसी तरह से प्रशासनिक भवन मे आग लग गई थी, जिससे प्रशासनिक दस्तावेज नष्ट हो गये थें, इसी तरह से चुनाव के ठीक कुछ महीने पहले एक बार फिर प्रशासनिक भवन जहां प्रदेश का सारा लेखा-जोखा एकत्रित है आग लग जाती है। उक्त घटना को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि मध्य प्रदेश के मंत्रालय, विभाग सुरक्षित नही है, जिम्मेदार विभाग पूरी तरह लापरवाह है। यहां सवाल यह उठता है कि क्या यह आग लगाई गई है? या अपने आप आग लग गई है? सपा रीवा शहर अध्यक्ष नूरूल हसन खान एडवोकेट ने इस मामले की स्वतंत्र एजेन्सी द्वारा जॉच कराये जाने की मांग की है।