रीवा, मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस विभाग की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पाण्डेय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि रीवा विधानसभा के दुआरी, सगरा, सोनौरा, ईटौरा करहिया गांव में नारी सम्मान योजना के फार्म बहनों द्वारा भरे गए। संपूर्ण जिले में नारी शक्ति में अभूतपूर्व ऊत्साह है जैसे ही कविता पांडे और काग्रेस टीम किसी गांव में पहुंचती है तो बहने अपने कागजात लेकर पहुंच जाती हैं, और कहती हैं कि हमें भी फॉर्म भरना है और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है। रीवा जिले की समस्त नारी शक्ति से अनुरोध है कि आप सब अपने अड़ोस पड़ोस और जिले के कांग्रेस नेताओं से संपर्क करके अपने फार्म जरूर भरवा ले क्योंकि कमलनाथ जी वचन देते हैं और अपने वचन को पूर्ण करते हैं यह उनका कथन नहीं वचन है हर महिला को 1500 रूपये महीना और घरेलू गैस का सिलेंडर 500 रूपये में मिलेगा। जिन बहनों के पास नारी सम्मान योजना का फॉर्म नहीं पहुंच पाया है वह मुझसे संपर्क कर सकते हैं या महिला कांग्रेस के पदाधिकारी जो हर गांव मोहल्ला टोला और वार्डों में है उनसे मिलकर भी अपने फार्म भरा सकती हैं। गांव की पढ़ी-लिखी लड़कियां हमारे साथ हमारे काम में सहयोगी बन जाती हैं वह कहती हैं कि हम भी कांग्रेस पार्टी के काम को करेंगे और हमें भी कांग्रेस से जोड़ लीजिए। कविता पांडे, प्रभा सोहगौरा, राखी पांडे, प्रभा मिश्रा, सोनू साकेत सहित बहनों ने नारी सम्मान योजना का फॉर्म भरवाया