रीवा। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश मिश्र बब्बू भैया ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी के जबलपुर मे कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक जनसभा की सफलता से लौटने के पश्चात् कहा है कि म0प्र0 की भारती जनता पार्टी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की आगामी विधानसभा चुनाव मे विदाई तय है, उन्होने कहा है कि नर्वदा मैया की पूजन के पश्चात् जबलपुर की शहीद स्मारक जनसभा मे भयंकर गर्मी थी लेकिन जब प्रियंका गांधी जी बोलना शुरू किया तो बदली एवं मौसम छाया वाला हो गया, जिसे वहां उपस्थित हजारों लोगों ने अपनी आंखो से देखा। गत दिनों मुख्यमंत्री महोदय रीवा जिले के त्योंथर मे कोल समाज के कार्यक्रम मे आये थें, वे जब बोलना शुरू किया तो तेज आंधी आयी पाण्डाल एवं बैनर फट गये एवं उन्हे प्राकृतिक के आदेश के कारण अपना भाषण शीघ्र समाप्त करना पड़ा। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश मिश्र बब्बू भैया ने कहा है कि रीवा के विधायक महोदय विकास के नाम पर रीवा शहर की शासकीय बेस कीमती भूमियां बिल्डरो को बेच दिया है, क्योंकि वे बचपन से ही ठेकेदारी का कार्य करते आ रहे हैं। उन्होने 20 वर्षो मे कोई भी ऐतिहासिक कार्य नही किया है, जबकि विन्ध्य के पुराने नेता गोविन्द नारायण सिंह, शत्रुहन सिंह तिवारी, महाराजा मार्तण्ड सिंह, कुंवर अर्जुन सिंह, यमुना प्रसाद शास्त्री, श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी सहित अनेको नाम है जिन्हो ने विन्ध्य क्षेत्र के प्रगति एवं विकास के साथो-साथ जनता जर्नादन के लिये यादगार कार्य किये हैं, जिसमे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, बाणसागर, संजय गांधी चिकित्सालय सहित अनेको ऐसे कार्य है जो सभी लोगों के सामने है। उन्होने कहा है कि एक कार्य को चार बार तोड-फोड़ कर कार्य कराने के आदि हो चुके रीवा विधायक के विकास को रीवा की जनता जनार्दन ने समझ लिया है, आने वाले विधानसभा चुनाव मे उन्हे भी पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री जी को भी पूर्व मुख्यमंत्री विन्ध्य क्षेत्र की जनता जनार्दन बनायेगी। मिश्र ने सभी कांग्रेसजनों का आव्हान करते हुये कहा है कि रीवा जिले की 8 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिये 80 दावेदार हैं लेकिन टिकट पार्टी 8 लोगों को ही देगी, जिसे पार्टी तय कर देगी उसके लिये जी जान से लग कर भाजपा को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, कांग्रेस की सरकार बनाकर दम लेगें।