रीवा एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे जी के आवाहन पर एन.एस.यू.आई. के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में आज रीवा जिले के कई महाविद्यालयों के कैंपस में छात्रों के बीच पहुंचकर उनको गुलाब का फूल देकर और नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का काम किया और अपने नेता राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया छात्रों के बीच एनएसयूआई के छात्र नेता पहुंचकर मिलकर प्रेम भाव और सभी जाति धर्म के लोगों को मिलकर चलने के निर्देश एवं निवेदन किया गया, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिस प्रकार से राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा में सभी जाति धर्म के लोगों को जोड़कर चलने की प्रेरणा दी है और इस नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का काम किया है उन्हीं के बताए हुए मार्ग पर हम सब एनएसयूआई के कार्यकर्ता चलने को तैयार है,एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, छात्र नेता सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा, शशीमोल तिवारी, प्रतीक द्विवेदी, वेदनारायण तिवारी, निकिता शर्मा, वैशाली मिश्रा,विकाश चतुर्वेदी,अजय सिंह, देवेश शुक्ला,अनूप तिवारी, आदि सैकड़ों की संख्या में एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ता व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।