रीवा जिले के समान थाना अंतर्गत नेहरू नगर में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बताया गया कि 25 दिन पहले एक युवक अपने दोस्त के साथ जबलपुर से रीवा स्थित बहन के घर आया था। यहां दोनों दोस्तों ने बहन के घर पर चाय व नाश्ता किया। इसके बाद सोने-चांदी के जेवरात चुराकर फरार हो गए, लेकिन बहन को कानो कान खबर तक नहीं लगी। इधर वारदात के बाद बहन थाने पहुंची।ऐसे में समान थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 207/23 आईपीस की धारा 457, 380 का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। संदेह के आधार पर दोनों को जबलपुर में जाकर पकड़ा गया। तब ममेरे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात स्वीकार की है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2 नग सोने का कडा, 1 नग सोने की चैन लाकेट वाली कीमती 1.5 लाख रुपए बरामद कर लिया गया है। समान थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि 28 मई को फरियादिया सुलभा मसीह पति स्व. सेमुएल मसीह 63 वर्ष निवासी जानसन कम्पाउण्ड नर्मदा रोड गोरखपुर थाना जिला जबलपुर हाल नेहरू नगर रिपोर्ट दर्ज कराने आई। कहा कि सूर्यंश तिवारी पुत्र संजय तिवारी 21 वर्ष निवासी मढाताल जिला जबलपुर सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गया। उन्होंने पुलिस के सामने संदेह जाहिर किया। रिपोर्ट के बाद अपराध दर्जकर विवेचना शुरू की गई। ऐसे में एक टीम बनाकर जबलपुर भेजी गई। तब संदेही सूर्यंश तिवारी को जाकर पकड़ा गया। दावा किया कि देवेश कन्नौजिया पुत्र रबी कन्नौजिया 20 वर्ष निवासी राईट टाउन जिला जबलपुर के साथ चोरी करने की बात कबूली। इसके बाद दोनों चोरों की निशानदेही पर चोरी का समान बरामद किया गया है। फिर रीवा में कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है।