रीवा जिले में सरे राह महिला के पर्स से एक लाख रुपए पार हो गए। पुलिस के मुताबिक महिला अपने पति व पड़ोसी के साथ ऑटो में सवार होकर करहिया मंडी से जिला अस्पताल जा रही थी। तीनों लोग पहले ढेकहा से जयस्तंभ पहुंचे। इसके बाद बैजू धर्मशाला से अस्पताल के लिए दूसरी ऑटो ली। जहां पहले से 4 महिलाएं नकाब बांधकर बैठी थी। तीन लोगों को देख ऑटो चालक ने वाहन रोक लिया।

वहीं दूसरी तरफ पहले से ऑटो में सवार संदिग्ध महिलाओं ने पीड़िता को अपने बीच में बैठा लिया। जबकि पति व पड़ोसी चालक के आजू व बाजू में बैठ गए। इसी बीच महिला के पर्स से रकम गायब हो गए। जब वह ऑटो से उतरकर अस्पताल में ओपीडी की पर्ची कटाई। रकम के लिए पर्स में हाथ डाले तो रुपए गायब थे। तब चोरी का अहसास हुआ। तुरंत बिछिया पुलिस को सूचना दी गई।

 बैंक से लिए पैसे
बिछिया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रियंका पाठक की मानें तो सुधा चतुर्वेदी पति राममणि चतुर्वेदी 38 वर्ष निवासी खड्‌डा थाना चोरहटा की रहने वाली है। पूछताछ में बताया कि पति को कुत्ता काट दिया था। ऐसे में इंजेक्शन लगवाने 5 मई की सुबह 10 बजे गांव से चली। करहिया मंडी स्थित आईडीबीआई बैंक में पड़ोसी से खेत का किराया एक लाख रूपए लेकर तीनों अस्पताल के लिए रवाना हुए।

 भारी पड़ा ऑटो बदलना 
कहा जाता है कि पीड़ित महिला करहिया मंडी से ऑटो पकड़कर ढेकहा, छोटी के रास्ते जयस्तंभ पहुंची। वहां से ऑटो बदलकर अस्पताल चौक वाले वाहन में सवार हुई। तभी अज्ञात ऑटो चालक ने महिलाओं के साथ मिलकर पर्स से 1 लाख रुपए पार करा दिए। थाना प्रभारी ने शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही अस्पताल आने वाले रास्ते के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए है।