महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा शहर के विकास कार्याे को लगातार गति देते हुए निर्माण कार्याे की नीव रखी जा रही है। विकास कार्य को आगे बढ़ाते हुए वार्ड क्रमांक 43 में  रामकुशल कुशवाहा के घर से काजल साकेत के घर तक डब्ल्यूबीएम सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण 13.83 लाख रुपए से कराया जाएगा जिससे सैकड़ों परिवारों को राहत मिलेगी वार्ड पार्षद पति सुभाष कुशवाहा के द्वारा नारियल तोड़कर भूमिपूजन किया गया। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि इस सड़क व नाली निर्माण से जनता को राहत मिलेगी और उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर लगातार हो रही मांग के विषय में स्थानीय रहवासियों ने मिलकर अवगत कराया उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था जिसे आज पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए जनता की स

 

मस्या सर्वाेपरि है ना ही यह कि उनके करीब कौन है और दूर कौन है उनके लिए सभी एक हैं यदि व्यक्ति परेशान है और वह अपनी समस्या लेकर आया है तो उसका निराकरण किया जाएगा। महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा वार्ड 43 का निरीक्षण भी किया गया जहां पानी सड़क व नाली की समस्या जनता के द्वारा बताई गई जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा एवं जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान एमआईसी सदस्य स्वतंत्र शर्मा, जोन क्रमांक 4 कार्यपालन यंत्री एसके दहायत, उपयंत्री सुनील मिश्रा, समयपाल अशोक सिंह, कांग्रेस नेता राकेश तिवारी एवं वार्ड वासी मौजूद रहे।