वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर मनाया गया विश्व योग दिवस
सतना आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे प्रदेश के साथ ही सतना जिले में भी उत्साह के साथ मनाया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित सामूहिक योग्य कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं, ग्रामीण जनो,ं युवाओं, महिला स्व-सहायता समूह सहित अमृत सरोवर के तटों पर सामूहिक योग किया। इस मौके पर आयुष विभाग के निर्देशानुसार पुरातत्व, ऐतिहासिक महत्व के स्थान चित्रकूट के मंदाकिनी घाट पर भी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने वसुधैव कुटुंबकम तथा हर-घर-आंगन योग की थीम पर योगाभ्यास किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट क्रमांक एक में प्रातः 6 बजे से आयोजित किया गया। इस अवसर पर महापौर सतना योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह सहित कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, शिक्षा विभाग और जिला आयुष अधिकारी डॉ. नरेंद्र पटेल और आयुष कर्मचारियों. योग संस्थाओं के आचार्य, छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास के विभिन्न आसन किए। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर राज्यस्तरीय समारोह जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के संबोधन और उनके योगाभ्यास को देखा सुना गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, एडीपीसी गिरीश अग्निहोत्री, प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी मीना त्रिपाठी सहित अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।