चाकघाट।सामाजिक संगठन विंध्य शक्ति युवा संघ द्वारा नगर परिषद त्योंथर क्षेत्र जी जनता की समस्याओ के निराकरण हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद त्योंथर एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग त्योंथर को ज्ञापन सौपते हुए मांग किया हैँ की एक सप्ताह के भीतर नगर परिषद त्योंथर क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों का सर्वें करा कर उन्हें पट्टा प्रदान कराने की कार्यबाही पूर्ण कराई जाय और एक वर्ष से लंबित प्रधान मंत्री आवास योजना का तत्काल सर्वे करवा कर आवास योजना का लाभ उसके पात्र हितग्राहियो को दिलाया जाय ।संघ प्रमुख राजबहादुर सिंह मजनू भाई ने कहा है की सरकार की योजनाए कर्मचारियों की मनमानी के कारण दम तोड़ रही हैँ। एक तरफ प्रदेश के मुखिया हर जगह हर सभाओ मे घोषणा करते फिरते हैँ की जो गरीब जिस स्थान पर घर बना कर ऱह रहा हैँ उसको उसी जगह का पट्टा दिया जायेगा और कर्मचारी मुख्यमंत्री जी की घोषणाओ पर पानी फेर रहें हैँ। उन्होंने कहा है कि भोपाल मे आयोजित पार्षद सम्मेलन मे मुख्यमंत्री जी को आवेदन दें कर निवेदन किया गया था की त्योंथर नगर परिषद के भूमिहीन परिवार को पट्टा दें कर आवास योजना का लाभ दिलाया जाय जिसके फल स्वरुप मुख्यमंत्री जी द्वारा आदेश भी जारी हुआ है किन्तु सर्वें करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हुआ जिसके कारण आज तक गरीव लोग शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से बंचित हैँ। मजनू भाई नें यह भी कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना की डी0 पी0 आर 0 स्वकृत होने मे अत्यंत विलम्ब हो रहा हैँ जिसके कारण गरीव पात्र हितग्राही आने बाले वर्षात के दिनों मे परेशानी का सामना करने को मजबूर हो जायेंगे। मजनू भाई नें बताया की अगर एक सप्ताह के भीतर पट्टा प्रदान किये जाने हेतु सर्वें नहीं चालू हुआ और आवास योजना का नया डी0 पी0 आर0 नहीं स्वकृत हुआ तो नगर की जनता के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो अनशन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई बार गुडाबत्ताहीन् कार्य की जाँच कराने के लिए लिखित आवेदन दिया गया और कई बार पट्टा बितारण के लिए आवेदन भी दिया किन्तु कोई कार्यबाही नहीं हुई। अब लड़ाई आर पार की होंगी और मनमानी तथा भ्रष्टचार पर आंदोलन के माध्यम से जोरदार प्रहार किया जायेगा। ज्ञापन सौपने बालों मे राजबहदुर सिंह दुअरा, हिमांशु सिंह कुठिला, कपिल में दीपांकर,प्रशांत दीपांकर,कमलेशवर कुठिला, पंकज वर्मा कुठिला, महेन्द्र चौधरी, राजन कुठिला शामिल रहें।