वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बच्चे पुरस्कृत
सतना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्कूली बच्चों को वित्तीय साक्षरता के प्रति सजग और जागरूक बनाने के उद्देश्य से जिले के 8 विकासखंडों में शासकीय स्कूलों के कक्षा 8 से 10वीं तक के बच्चों के बीच अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ब्लॉकों के 15 स्कूलों के 30 बच्चों ने सहभागिता देकर उत्तीर्ण हुए। प्रतियोगिता में सभी विकासखंडों के प्रथम पुरस्कार विजेता दो बच्चों को ऑनलाइन पेमेंट से 2500-2500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार विजेता दो बच्चों को 2-2 हजार एवं तृतीय पुरस्कार विजेता दो बच्चों को 15-15 सौ रूपये प्रदान किए गए। सोहावल विकासखंड के अंतर्गत शासकीय व्यकंट क्रमांक-एक उच्च.माध्य.वि. सतना में आयोजित प्रतियोगिता में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में सौम्य दहिया और हिमांशु जायसवाल ने प्रथम तथा अंकित द्विवेदी और मनजीत गौतम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार तृतीय और चतुर्थ स्थान पर आए दो-दो बच्चों को चयन किया गया। अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने चतुर्थ स्थान पर आए दो-दो बच्चों को भी अपनी ओर से एक-एक हजार रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 6 जुलाई 2023 को होगी। जिसमें विकासखंड स्तर के प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे प्रतिभागी होंगे। इस मौके पर प्राचार्य दिनेश चैरसिया, भारतीय रिजर्व बैंक के रामनगर, इंडियन बैंक के अग्रणी प्रबंधक एपी सिंह, नीरव चैधरी, सहायक महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।